रामपुर, अप्रैल 17 -- थाना क्षेत्र के गांव अपलगढ़, धनुपुरा में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, घर में महिला पुरुषों के साथ मारपीट की गई जिसमें दोनों पक्षों के चार से अधिक लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की और से ग्यारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना क्षेत्र के गांव अपलगढ़ धनुपुरा निवासी रूपवती का कहना है कि मंगलवार की रात आठ बजे वह स्वयं और परिवार की आंचल, मंजू, कविता, निशा, कैलाश सिंह छह लोग घर पर मौजूद थे। इसी दौरान गांव के ही प्रताप सिंह, रामपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह तीनों भाई, सर्वेश सिंह, कपिल, संजय, अजय सहित सातों लोग बच्चों के हुए विवाद को लेकर लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी लेकर घर में घुस आए और छीना झपटी करने लगे। शोर मचने पर गांव के लोग आ गए। लोगों का आता देख, जाते जाते यह लोग ईंट पत्थर फेंककर मारते हुए जान से म...