भभुआ, जून 6 -- पीएचसी से रेफर करने के बाद सदर अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र की पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी मुकेश कुमार गोंड के 4 वर्षीय पुत्र सूर्यांश कुमार, उपेंद्र गोंड के 6 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार एवं मुन्ना गोंड की 11 वर्षीया पुत्री ममता कुमारी शामिल हैं। घायल के परिजनों द्वारा बताया गया कि बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि एक पक्ष से 50 की संख्या में लोग ईंट-पत्थर व लाठी-डंडा से मारपीट कर तीनों को घायल कर दिया गया। सभी घायलों का चैनपुर पीएचसी ले जाया गया। वहां के चिकित्सक द्वारा प्राथ...