गोरखपुर, जून 2 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज क्षेत्र के सरपतहा गांव में बच्चों के विवाद को लेकर चार बहनों को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। मां की तहरीर पर पुलिस चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के सरपतहा गांव के टोला मोहनपुरवा निवासिनी आशा देवी ने पुलिस को बताया कि गांव के इन्द्रजीत के बच्चों से बच्चों का विवाद हुआ था। बच्चों के विवाद को लेकर इन्द्रजीत, आकाश, संगीता, सजीवन गाली दे रहे थे। गाली देने से मना करने पर मेरी बेटी खुशबू, शशिकला व नीतू, करिश्मा को लाठी डंडे से मारे पीटे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। वे लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...