लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- बच्चों के बीच हुए विवाद की उलाहना देने गई महिला को लाठी डंडों से पीटकर जख्मी कर दिया। ईसानगर पुलिस ने महिला की तहरीर पर एक आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। ईसानगर थाना क्षेत्र के सैनापुर गांव की पूनम पत्नी राकेश का आरोप है कि गांव के अशोक सिंह पुत्र रघुराज के बेटे ने उसके बेटे को पीट दिया। जिसकी शिकायत करने पूनम अशोक के घर गई तो अशोक ने लाठी से उसे पीटकर जख्मी कर दिया। पूनम की तहरीर पर ईसानगर पुलिस में अशोक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...