अररिया, नवम्बर 28 -- अररिया, विधि संवाददाता। गुरुवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के पदाधिकारी, कर्मी एलएडीसी के पदाधिकारी, कर्मी एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा शपथ एवं कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें आयोजन जागरण कल्याण भारती की भी सहभागिता रही। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को बाल विवाह को रोकने एवं बालक-बालिकाओं के उत्थान के लिए कार्य करने का संदेश दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के सचिव रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार हमेशा से ही बच्चों के अधिकारों एवं उनके उत्थान के लिए कार्य कर रही है। ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में बच्चों के लिए कार्य करने तथा बाल विवाह जैसे सामाजिक बुराईयों से लडने में जागरुकता का कार्य करती है। इस अवसर पर उन्होंने बत...