मैनपुरी, मार्च 19 -- नेशनल महाविद्यालय द्वारा संचालित एनएसएस इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ जूनियर हाईस्कूल में प्राचार्य ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। प्राचार्य प्रो. एसके निमेष ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एनएसएस अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ऐसे आयोजनों से जूनियर विद्यालय के बच्चे भी बहुत कुछ सीखेंगे। शिविर से आसपड़ोस के लोगों को भी जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी डा. राजकुमार सिंह ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होने वाले सात दिवसीय शिविर की संपूर्ण कार्य योजना प्रस्तुत की और आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत की आवश्यकता पर बल दिया। इस मौके पर प्रो. रनवीर सिंह, डा. राजेश सिंह चौहान, प्रो. योगेश कुमार, डा. कौशलेंद्र दीक्षित, डा. आदित्य गुप्ता, सुशांत कुमार, डा. वंदना सक्सेना, विनय, स...