मुरादाबाद, अगस्त 14 -- संवेदना द किड्स कॉटेज में गुरुवार को हाउस अलंकरण समारोह व स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नव निर्वाचित छात्रों को शपथ दिलाई गई व उन्हें उनके पदों के लिए बैज व शैशे दिए गए। मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष आकाश पाल व अतिथि विशेष के रूप में थाना गलशहीद के थानाध्यक्ष सौरभ त्यागी व विद्यालय की निदेशक मेजर मीनू मेहरोत्रा रही। आकाश पाल ने बताया कि संवेदना बच्चों के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है। संस्कृति, हुमैरा, अर्पिता, माहिरा, राघव, अरकान, सलोनी, मुस्कान, रजनी, संपदा, पलक, चंद्रिका, दीक्षिका, सना जैनब, इल्मा अक्सा, अनीता, तृप्ति, रहनुमा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...