गढ़वा, अगस्त 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बच्चों के समग्र विकास के लिए अभिभावकों और शिक्षकों के बीच खुले संवाद से सहयोगात्मक साझेदारी को बढ़ावा मिलता है। यह संवाद बच्चों के विकास में ब्रिज का काम करता है। उक्त बाते शनिवार को स्थानीय जीएन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पैरंट्स टीचर्स मीट और यूनिट 2 परीक्षा के परीक्षा फल प्रकाशन के अवसर पर स्कूल के निदेशक मदन केशरी ने कही। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद केशरी, उपप्राचार्य बसंत ठाकुर और उपस्थित अभिभावकों के द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। विद्यालय के सभागार में उपस्थित सम्मानित अभिभावकों का स्वागत भाषण में उपप्राचार्य ने कहा कि अभिभावक- शिक्षक बैठक शैक्षणिक संरचना का एक अनिवार्य तत्व है। ऐसी बैठक स्कूली जीवन का एक अभ...