मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बदलती उम्र में बच्चों के कल्याण और विकास के लिए अभिभावकों को पेरेंटिंग सिखाई जाएगी। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को इसका निर्देश दिया है। इससे पहले सीबीएसई की ओर से पेरेंटिंग कैलेंडर जारी किया गया था। अब अगले चरण में अभिभावकों के साथ स्कूल रूबरू होंगे और उन्हें जानकारी देंगे। इसे लेकर पहले सीबीएसई स्कूल के शिक्षक ट्रेंड होंगे। बाल सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य, अभिभावक बाल संबंध पर शिक्षकों को ट्रेनिंग मिलेगी। सीबीएसई ने कहा है कि 26 जुलाई को कार्यशाला आयोजित होगी। इसमें सभी स्कूल को रजिस्ट्रेशन के आधार पर भाग लेना है। बच्चों और अभिभावकों के बीच बढ़ता तनाव बनी चिंता सीबीएसई ने कहा है कि गतिविधियों और संरचित बातचीत के माध्यम से शिक्षा, भावनात्मक कल्याण और जीवन कौशल में अभिभावकों की भागीदारी को बढ...