बलरामपुर, दिसम्बर 17 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में संचालित स्पेशल टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले की लगभग 300 ग्राम पंचायतों में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित करना तथा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी करना रहा। अभियान के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। जिसमें एएनएम, आशा व ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जहां बच्चों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी आवश्यक टीके लगाए। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी प्रमुख टीके लगवाए गए, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। स्वास्थ्य ...