नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- देसी वियरेबल ब्रैंड Noise की ओर से भारतीय मार्केट में दो नई स्मार्टवॉच Noise Junior Explorer 2 और Junior Champ 3 लॉन्च की गई हैं। इन्हें कंपनी ने जूनियर सीरीज का हिस्सा बनाया है और इन्हें बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। इनकी खासियत यह है कि पैरेंट्स को बच्चों का हाल बताने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इनमें कई फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।Noise Junior Explorer 2 के फीचर्स नई स्मार्टवॉच में नॉइस ने 1.5 इंच का TFT डिस्प्ले दिया है और 950mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी इसका हिस्सा है। इसमें IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस दी गई है। इसमें लोकेशन ट्रैकिंग और चाइल्ड सेफ्टी जैसे फीचर्स दिए गए हैं और Unisoc चिपसेट के अलावा रियल-टाइम GPS मिल रहा है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें SOS इमर...