नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- हीरो की इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट Vida ने खास तौर पर बच्चों के लिए बनाई गई नई इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक Dirt.E K3 को लॉन्च कर दिया है। यह ई-बाइक उन बच्चों के लिए है जो 4 साल की उम्र से ही डर्ट बाइकिंग की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं। कंपनी ने इसे भारतीय मार्केट में 69,990 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। यह सिर्फ पहले 300 कस्टमर्स के लिए लागू होगी। यह मॉडल पहली बार EICMA 2025 में दिखाया गया था। अब इसे भारत में बेचकर कंपनी ने अपने डर्ट बाइक पोर्टफोलियो की शुरुआत कर दी है।सिर्फ 22 किलो है वजन हीरो विडा Dirt.E K3 की सबसे खास बात इसका एडजस्टेबल चेसिस है जिसे बच्चे की हाइट और राइडिंग लेवल के हिसाब से बदला जा सकता है। बाइक तीन कॉन्फिगरेशन, स्मॉल, मीडियम और लार्ज में सेट की जा सकती है। स्मॉल मोड में सीट की हाइट 454 m...