बिजनौर, जून 30 -- आरआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही सीबीएसई की आंकलन एव मूल्यांकन प्रकियाओं को मजबूत करना विषयक दो दिवसीय ज़िला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न हो गई। शुभारंभ सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन डॉ. प्रशांत कुमार एव अनिल गुप्ता व प्रधानाचार्य प्रणयमनु गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यशाला में आंकलन और मूल्यांकन प्रक्रियाओं को मजबूत करना विषय पर अनुभव साझा किया। बताया कि इस प्रकार की कार्यशाला से आंकलन और मूल्यांकन प्रक्रिया को और अधिक मजबूत कर सकते हैं। शिक्षण कार्य को और अधिक सुगम व सहज बनाया जा सकता हैं। सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने शिक्षण कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के विषय में परस्पर चर्चा की। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन डॉक्टर प्रशांत कुमार अनिल गुप्ता ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत कार्यशाला का मूल उद्देश्य मूल्यां...