लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। बाल दिवस पर शुक्रवार को अलीगंज स्थित आंचलिक विज्ञान नगरी और इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला परिसर में बच्चों के लिए विशेष आधार कैम्प लगाया जाएगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर आयोजित कैम्प में बच्चे अपना अनिवार्य बॉयोमिट्रिक अपडेट करा सकेंगे। यह कैम्प खासकर उन बच्चों के लिए लगाये जा रहा है जो पांच वर्ष और 15 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके है और अभी तक अपने आधार में बॉयोमिट्रिक्स अपडेट नहीं कराया है। इस अवसर पर इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला में 'मेरा आधार मेरी पहचान' विषय पर बच्चों के लिए पेंटिंग और जिंगल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...