रुद्रपुर, अप्रैल 22 -- खटीमा। आरएलके पब्लिक स्कूल में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर बच्चों के लिए बाल अनुकूल कानूनी सेवाएं योजना 2024 पर एक कैंप आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता एमडी संजय कपूर ने और संचालन विमल कुमार ने किया। अधिवक्ता पैनल में चंचल सिंह ने योजना 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। पैनल अधिवक्ता ममता शर्मा ने बाल अपर और बाल सुधार गृह की जानकारी दी। विमलेश शर्मा ने व्हीकल एक्ट के बारे में बताया, पीएलवी विमल कुमार नए बच्चों को टोल फ्री नंबर, 10 मई को लगने वाली लोक अदालत एवं स्थाई लोक अदालत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। यहां प्रधानाचार्य असीम दास, सरोजनी, शिवानी, रियाज, पीएलवी मीरा देवी, गीता शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...