आगरा, नवम्बर 15 -- शारदा वर्ल्ड स्कूल में बचपन की मुस्कान थीम के साथ बालदिवस उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों के लिए कई मनोहर और रोचक गतिविधियां पेश की गईं। शुरुआत शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के स्वागत की गई। शिक्षकों द्वारा पेश किए गए संगीत और कहानी सत्र ने बच्चों में उत्साह व आनंद का संचार किया। कार्यक्रम का सबसे आकर्षक भाग गेम द टीचर फोटो गतिविधि रही। आयोजित क्विज मजेदार खेल और बाल दिवस पर आधारित लघु नाटक ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया। एचओएस सत्याकी बैनर्जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रेरणादायक बातें कहीं। तालियों व मुस्कुराहटों के बीच यह बाल दिवस विद्यार्थियों के लिए यादगार अनुभव बन गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...