गुड़गांव, जून 3 -- गुरुग्राम। सेक्टर-39 के विश्व शांति केंद्र में मंगलवार को बच्चों के लिए ग्रीष्म कालीन शिविर का शुभारंभ हुआ। इसके माध्यम से बच्चे जंक फ़ूड और मोबाइल की लत से पा रहे हैं, छुटकारा तथा उनमें अनुशासन, बड़ों का सम्मान एवं राष्ट्र भक्ति के प्रति जागरूकता पैदा हो रही है। विश्व शांति केंद्र में जाति, पंथ, मज़हब से परे बच्चों में सद संस्कारों का बीजारोपण हो रहा है। विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य लोकेश ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए योग, खेल, कला व संस्कारों का प्रशिक्षण बेहद आवश्यक है। विश्व शांतिदूत आचार्य लोकेश ने अहिंसा विश्व भारती के तत्वाधान में आयोजित शिविर में उपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस समर कैंप मुख्य उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित और पर्यवेक्षित वातावरण में विभिन्न...