मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- माताओं के अटूट स्नेह और विश्वास का पर्व, अहोई अष्टमी, कस्बे एवं देहात में अपार श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्तिक मास की अष्टमी तिथि पर, सैंकड़ों महिलाओं ने अपने जिगर के टुकड़ों के उत्तम स्वास्थ्य, लंबी आयु और उज्जवल भविष्य की कामना हेतु अहोई माता का व्रत रख विधि-विधान से पूजन किया। माताओं ने दिनभर निर्जला रहकर व्रत का पालन किया। सांयकाल, माताओं ने अहोई माता के चित्र की पूजा कर कथा श्रवण की और अपने पुत्र-पुत्रियों की रक्षा तथा समृद्धि के लिए प्रार्थना की।पूजन के उपरांत, यह पर्व परंपरा और सम्मान के सूत्र से बंधा। सभी व्रती महिलाओं ने अपने घर की बुजुर्ग महिलाओं के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और उन्हें प्रेमस्वरूप बायना भेंट किया, जो पीढ़ी दर पीढ़ी संस्कारों के हस्तांतरण का प्रतीक है। इस पावन अवसर पर बेबी कंसल, शशि सै...