भभुआ, नवम्बर 19 -- शहर के बाजार में कंबल, स्वेटर, जैकेट, टोपी, मफलर, शॉल की भी सजी हैं दुकानें, रूई के रजाई-तोषक व जयपुरी रजाई की मांग लुधियाना, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, कोलकाता से कारोबारी मंगाए हैं माल शहर के चौक-चौराहों व पथों में फुटपॉथ पर भी बिक रहे बच्चों के गर्म कपड़े (पेज चार की बॉटम) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर की फिजां में ठंड बढ़ने लगी है। कभी हवा की गति तेज तो कभी धीमी बह रही है। तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है। इस माह के अंतिम सप्ताह में बादल छाए रहने और 29 नवंबर को बारिश होने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। सेहत के प्रति थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर सकती है। बुधवार को कैमूर में अधिकतम 27 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घर से निकल रहे हें। ऐसे में खासकर बच्चों की क...