नई दिल्ली, जुलाई 30 -- बच्चों और किशोरों के बीच जारी सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर ऑस्ट्रेलिया सरकार कड़े कदम उठा रही है। हाल ही में सरकार ने YouTube को भी बैन की इस सूची में डालने का फैसला किया है। खास बात है कि पहले वीडियो होस्टिंग प्लेटफॉर्म को छूट दी गई थी, लेकिन बाद में इसे भी किशोरों की पहुंच से दूर ले जाने का फैसला किया गया। कंपनी का कहना है कि वह सरकार से आगे बातचीत करेगी। ऑस्ट्रेलिया इंटरनेट सामग्री पर निगरानी रखने वाली संस्था ने सरकार से यूट्यूब को भी बैन करने की मांग की थी। संस्था ने रिसर्च के हवाले से बताया था कि 10 से 15 साल के 37 प्रतिशत बच्चे यूट्यूब पर नुकसानदायक कंटेंट देख रहे हैं। खास बात है कि किसी अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट की तुलना में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा पाया गया था। खबर है कि मेटा की फेसबुक और इंस्टाग्राम, स्नैपचे...