जमशेदपुर, नवम्बर 15 -- स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन की ओर से साकची बोधि मैदान में आयोजित चतुर्थ बाल मेला का शुक्रवार को मुख्य अतिथि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यक्रम में घोषणा की कि अगले बजट में बच्चों के लिए राशि बढ़ाकर 18 हजार करोड़ करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल 9 हजार करोड़ रुपये का बाल बजट है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण है, लेकिन बदलते समय में इसे और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस समाज का बचपन भूखा और कमजोर हो, उसकी जवानी भी मजबूत नहीं हो सकती। किशोर ने बताया कि झारखंड में 0-5 वर्ष तक के 40 से 59 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं, जबकि 35 से 59 वर्ष की महिलाएं एनीमिया का शिकार हैं। उन्होंने कहा कि सीएसआर फंड का उपयोग अक्सर गल...