मुजफ्फरपुर, मई 26 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। आंबेडकर सभा भवन में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बीडीओ मनोज कुमार, प्रमुख मो. नूर आलम, सीडीपीओ कुमारी सीमा ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। बीडीओ ने कहा कि बच्चे स्वस्थ होंगे तभी कुछ पढ़ लिख सकते हैं। पढ़ाई के साथ पोषण अनिवार्य है। प्रखंड प्रमुख मो. नूर आलम ने कहा कि बच्चों का संपूर्ण व्यक्तित्व बालपन से ही शुरू होता है। समग्र विकास के लिए खेल खेल में वर्ण, अक्षर, संख्या का ज्ञान देना चाहिए। सीडीपीओ ने कहा कि प्रशिक्षण तीन बैच में होगा। आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सेविकाओं द्वारा गतिविधि के माध्यम से बच्चों का विकास किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में पोषण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविक...