पूर्णिया, मई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने समर कैंप कार्यशाला की तैयारियों की समीक्षा की गई। प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक त्रिदीप शील ने उन्हें बताया कि किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया में एक से 21 जून तक 7 से 16 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए निःशुल्क समर कैंप कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। आगामी एक जून से आयोजित होने वाले 'चल धूम धूम ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक, शैक्षणिक एवं मनोरंजक गतिविधियां की जाएगी। वहीं इस शिविर में बच्चों को बीहू, थीमेटिक डांस, ताल-आलाप, बाउल लोक गीत, तबला, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, वर्ली आर्ट, फन गेम्स, नाटक, एथलेटिक्स, क्विलिंग आर्ट, नारियल शेल आर्ट, ब्लैक पॉ...