प्रयागराज, जुलाई 16 -- प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में रूचिकर शिक्षण के माध्यम से सभी बच्चों को कक्षानुसार अपेक्षित अधिगम प्राप्त कराने तथा प्रभावी कक्षा शिक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विषयवार 'शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) बनाने के लिए 28.25 करोड़ का बजट जारी हुआ है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय स्तर पर क्रय की जाने वाली सामग्रियों की सुझावात्मक सूची एवं अनुमानित मूल्य की सूची भी भेजी है। निर्देशित किया है कि टीएलएम सीखने-सिखाने के उद्देश्यों से जुड़े हों, उपयोग में सरल एवं रखरखाव में आसान हो तथा बच्चों को सीखने के विविध अवसर प्रदान करें। कम लागत अथवा बिना लागत के हों तथा टिकाऊ और हानिरहित हो, टीएलएम बनाने वाली सामग्री स्थानीय स्तर पर आसानी से उपलब्ध हो।

हिंदी हिन्दुस्तान ...