बहराइच, अगस्त 5 -- रक्षा बंधन को लेकर सजी दुकानें,बिक रही राखियां बहनों के आनलाइन राखियां मंगाने पर,बाजारे पड़ रही फीकी तेजवापुर,संवाददाता । रक्षा बंधन को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। सावन के आखिरी दिन नौ अगस्त को प्रदेशभर में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। भाई और बहनों के प्रेम के प्रतीक लेकर जिले के ग्रामीण अंचल के बाजारों में भी खासी तैयारियां देखी गईं। दुकानों पर सजी राखियां दुकानों की रौनक बढा रही हैं। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखियां बांधने के लिए खरीदारी करती नजर आ रही है। दुकानों पर 10 रुपए से लेकर 500 रुपए तक कीमत वाली राखियां मौजूद है। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां, म्यूजिक लाइट वाली इलेक्ट्रॉनिक राखियां, कार्टून हीरो वाली राखियां भी लोगों को खूब भा रही हैं। बच्चें भी अपने राखी के लिए कार्टून, ...