नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- टीसीएल ने खास बच्चों के लिए अपनी नई स्मार्टवॉच, मूवटाइम MT48 लॉन्च की है। यह उन परिवारों के लिए है जो क्रिएटिविटी से समझौता किए बिना सुरक्षा और कनेक्टिविटी चाहते हैं। इस वॉच में वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे पैरेट्स जब चाहे अपने बच्चों से वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। वॉच में लोकेशन शेयरिंग समेत कई एडवांस फीचर्स से लोडेड हैं। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए जानते हैं...कीमत और उपलब्धता कंपनी ने फिलहाल इसे यूरोप में लॉन्च किया है जहां इसकी कीमत €150 (करीब 15,500 रुपये) है। कंपनी ने कहा कि यह वॉच अक्टूबर के अंत में जर्मनी, यूके, स्पेन, इटली और फ्रांस जैसे बाजारों में भी उपलब्ध हो जाएगी और स्थानीय सर्टिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद इसे अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतारा जाएगा। स्मार्टवॉच को गैलेक्टिक ब्लू,...