नई दिल्ली, अगस्त 21 -- हर बच्चे के लिए उसका स्कूल उसकी बुनियादी शिक्षा का पहला कदम होता है, जहां पहुंचकर ना सिर्फ वो किताबी ज्ञान लेता है बल्कि एक अच्छे जीवन की नींव भी रखता है। यही वजह है कि सभी माता-पिता अपने बच्चे को अपने सामर्थ्य के अनुसार एक अच्छे स्कूल में पढ़ाने की कोशिश करते हैं। लेकिन बच्चे का स्कूल में दाखिला करवाते समय एक सवाल जो ज्यादातर पेरेंट्स के मन को परेशान करता है कि आखिर कैसे पता करें कि यह स्कूल आपके बच्चे के लिए ठीक है या नहीं। क्या सिर्फ मोटी फीस अच्छे स्कूल की पहचान होती है? तो जवाब है नहीं। आइए जानते हैं आखिर कैसे सिर्फ 5 बातों का ध्यान रखकर आप अपने बच्चे के लिए एक अच्छे स्कूल का पता लगा सकते हैं।बच्चे के लिए स्कूल चुनते समय ध्यान रखें ये 5 बातेंक्लास साइज और छात्र-शिक्षक का अनुपात छोटी कक्षाओं में बच्चों पर अधिक ध...