रांची, सितम्बर 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड पुलिस की सीआईडी ने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) के साथ मिलकर बच्चों के यौन शोषण और उत्पीड़न से जुड़ी सामग्री फैलाने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो आरोपियों को झारखंड के बोकारो जिले से गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान अंकित कुमार जेडी और विवेक कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बोकारो के गांधीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके पास से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री और इसे बेचने के लिए इस्तेमाल किए गए डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस की जांच में पता चला कि यह नेटवर्क सिर्फ भारत तक सीमित नहीं था, बल्कि इसका विस्तार अंतरराष्ट्रीय स्तर तक था। चौंकाने वाली बात यह थी कि इस नेटवर्क के जरिए ओमान, बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरा...