कोडरमा, नवम्बर 15 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। बाल दिवस के अवसर पर इनर ह्वील क्लब ऑफ कोडरमा द्वारा गांधी स्कूल रोड स्थित आदर्श विद्यालय में बच्चों के मौलिक अधिकारों व बाल श्रम उन्मूलन विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और बाल शोषण व बाल श्रम के खतरों से अवगत कराना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने बच्चों को उनके पांच मौलिक अधिकार शिक्षा, सुरक्षा, समानता, स्वास्थ्य व मनोरंजन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बाल श्रम के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को किसी भी प्रकार की शोषणपूर्ण या असुरक्षित स्थिति में चाइल्डलाइन 1098 पर तुरंत सहायता लेने की सलाह दी। स्कूल की प्राचार्या शीतल शर्मा ने कार्यक्रम की सराह...