सहारनपुर, जुलाई 18 -- नानौता राजपूत सभा नानौता ने समाज के बच्चों को उचित मार्गदर्शन हेतु सरस्वती कैरियर काउंसिल का गठन कर तिलफरा ऐनाबाद गांव में एक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें वक्ताओं द्वारा छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों को जागरूक किया गया। तिलफरा ऐनाबाद गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभा के अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह पुंडीर ने कहा कि करियर काउंसिल के द्वारा छात्रों को उनकी रुचियों, क्षमताओं और भविष्य के लक्ष्यों के अनुसार सही करियर चुनने में मदद की जाएगी। जिसमें छात्रों को विभिन्न कैरियर विकल्पों, शिक्षा पथों और कौशल विकास के बारे में जानकारी दी जाएगी। रामभूल सिंह ने कहा कि छात्रों को आत्म-जागरूक बनाना, उनकी रुचियों, क्षमताओं, शक्तियों और कमजोरियों को समझने में मदद करना तथा विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी देना ...