फरीदाबाद, जनवरी 29 -- फरीदाबाद के गांव सिरोही में भाई के साथ खेल रही चौथी कक्षा की छात्रा को पड़ोसियों ने जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। उसकी पहचान 9 वर्षीय नाजिस के रूप में हुई है। घर के बाहर खेलने के दौरान उसकी पड़ोसी बच्चों से लड़ाई हो गई थी। इस रंजिश में पड़ोसी बच्चों के परिजनों ने वारदात को अंजाम दिया। 9 वर्षीय नाजिस राजकीय स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ रही थी। पिता साकिर ने बताया है कि 23 जनवरी को शाम करीब छह बजे नाजिस अपने छोटे भाई ओबेरन के साथ घर के बाहर खेल रही थी। खेलने के दौरान बच्चों में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। इस पर पड़ोसी बच्चों ने अपने चाचा व अन्य परिजनों को घर से बुला लिया। पीड़ित के अनुसार बच्चों के बुलाने पर वाजिद, शाहरुख और रोबिन आ गए। आरोप है कि वे आते ही मारपीट करने लगे। सिमेंटेड पाइप, लाठी-डंडे से भी पीटा। साथ ही श...