रांची, अगस्त 3 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड विधानसभा सचिवालय और यूनिसेफ की राज्य इकाई के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक अहम गोलमेज परिचर्चा आयोजित की जा रही है। यह चर्चा सोमवार को दोपहर 12:30 बजे विधानसभा सचिवालय के प्रशासनिक समिति कक्ष में होगी। इस संवाद सत्र में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में सभी विधायकों की भागीदारी प्रस्तावित है। यूनिसेफ ने इस पहल के लिए अध्यक्ष से सहयोग मांगा था, ताकि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील मुद्दे पर नीति-निर्माण के स्तर पर सार्थक विमर्श हो सके। यूनिसेफ का मानना है कि यह संवाद राज्य के बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति सुधारने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। विधानसभा सचिवालय ने सभी विधायकों से समय पर उपस्थिति की अपील की है।

हिंद...