पीलीभीत, फरवरी 23 -- विकासक्षेत्र मरौरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में वार्षिकोत्सव और पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम का शुभारंभ बरखेड़ा विधायक के छोटे भाई दिलसुख, जिला पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष डालचंद वर्मा, जिला पंचायत सदस्य मदनलाल वर्मा, कार्यालय सचिव हरेंद्र कुमार, पूर्व प्रधानाध्यापक राज्य पुरस्कार प्राप्त गंगाराम ने किया। कार्यक्रम में सबसे पहले अभिभावकों को सम्मानित किया गया, जिनके बच्चे लगातार विद्यालय में आते हैं और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। पिछले वर्ष चयनित राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में 8 बच्चे और अटल आवासीय विद्यालय योजना में चयनित पांचों के माता-पिता का भी सम्मान किया गया। वह छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पांच ग्राम पंचायत से...