नई दिल्ली, जनवरी 29 -- कहते हैं बच्चे को जन्म देना जितना मुश्किल है उससे कहीं ज्यादा चुनौती भरा काम उसकी सही परवरिश करना है। इस बात में पूरी सच्चाई है क्योंकि कई बार माता-पिता की छोटी-छोटी आदतें बच्चों के जीवन पर बहुत गहरा असर छोड़ जाती हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि ज्यादातर पैरेंट्स बच्चे का हमेशा भला ही सोचते हैं और उसकी परवरिश में भी अपनी तरफ से कोई कमी नहीं आने देते। हालांकि कई बार अंजाने में ही सही पैरेंट्स ऐसा रवैया अपना लेते हैं, जो कई बार बच्चों को मेंटली इतना इफेक्ट कर जाता है कि उन्हें उस चाइल्डहुड ट्रॉमा के साथ ही पूरी जिंदगी गुजारनी पड़ती है। इसका बड़ा असर उनकी पर्सनेलिटी पर होता है और ऐसे बच्चे कई बार इमोशनली इंस्टेबल और ओवर इमोशनल हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं पेरेंटिंग की ऐसी ही कुछ कॉमन मिस्टेक्स के बारे में, जिन्हें आपक...