कौशाम्बी, अगस्त 11 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरसी सिराथू के जानकीपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका शालिनी सिंह ने सोमवार को स्कूल के बच्चों को राष्ट्रीय पुत्र, पुत्री दिवस की जानकारी दी। इस दौरान बच्चों द्वारा नाटिका का मंचन करते हुए पोस्टर भी बनाया। शिक्षिका ने बच्चों को बताया कि राष्ट्रीय पुत्री दिवस 11 अगस्त को मनाया जाता है। इसे राष्ट्रीय पुत्र एवं पुत्री दिवस भी कहा जाता है। यह दिन बेटियों और बेटों दोनों को समर्पित है। यह परिवारों को अपने बच्चों के साथ समय बिताने और उनके प्रति प्यार और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। कुछ अन्य देशों में राष्ट्रीय पुत्री दिवस सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है, लेकिन भारत में यह 11 अगस्त को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माता-पिता बच्चों को अपना समय अवश्य दें।

हिंदी हि...