कौशाम्बी, सितम्बर 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय भरसवां का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य को जरूरी निर्देश देते हुए मेस संचालक को साफ कहा कि किसी भी कीमत पर भोजन व नाश्ता की गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। उन्होंने शैक्षणिक भवन में स्थापित कम्प्यूटर कक्ष एवं कक्षाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद अध्ययनरत छात्राओं से संवाद कर कैरियर काउंसिलिंग की। किचन एवं स्टोर रूम के निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं रख-रखाव का अवलोकन किया। प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि डायनिंग हॉल व किचन परिसर में स्वच्छता हर हाल में बनाए रखें। मेस संचालक को निर्देशित किया कि भोजन एवं नाश्ता में प्रयुक्त समस्त सामग्री चावल, दाल, आटा, मसाला आदि गुणवत्तापूर्ण हो। आय-व्यय रजिस्ट...