बेगुसराय, जुलाई 30 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बीआरडीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय डीएवी स्पोर्टस कलस्टर चतुर्थ मीट-2025 का रंगारंग एवं भव्य आयोजन किया गया। इस खेल समारोह में डीएवी पब्लिक स्कूल के 23 विद्यालयों से आए हुए 262 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। इस खेल महोत्सव के मुख्य अतिथि बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक एवं प्रधान सत्य प्रकाश ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हें। विश्वास है कि सभी बच्चे अपने-अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। साथ ही खेल भावना को समझेंगे। उन्होने आगे कहा कि बच्चों के भावी जीवन के निर्माण के लिए खेल बहुत महत्वपूर्ण है। इस तरह के खेलों का आयोजन विद्यालय में अनवरत होते रहना चाहिए। शिक्षा के साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों का आयोजन डीएवी विद्या...