नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को प्राइवेट स्कूलों की ओर से गलत तरीके से फीस बढ़ाने के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई अभिभावकों ने मुझसे मिलकर अपनी समस्याएं साझा की हैं। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है कि कोई भी स्कूल किसी भी अभिभावक या बच्चे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करे, स्कूल से निकालने की धमकी दे या बिना नियमानुसार फीस वृद्धि करे। मुख्यमंत्री ने इन स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसे सभी स्कूलों की पहचान कर उनके विरुद्ध तुरंत नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम ने कहा कि मंगलवार को जनसंवाद ...