बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- बच्चों के भविष्य संवारने के लिए बनेगा छात्रावास चुनावी माहौल में न आएं किसी के झांसे में, दिखाएं एकजुटता सामूहिक आह्वान पर ही योग्य प्रत्याशी को करें मतदान बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की बैठक में विकास पर हुआ मंथन फोटो : कुम्हार समिति : बिहारशरीफ मंगला स्थान में रविवार को बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की बैठक में शामिल अध्यक्ष सुबोध पंडित, सचिव संजीव कुमार बिट्टू व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। अपने समाज के बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए शहर में एक छात्रावास बनाया जाएगा। जहां गरीब तबके के समाज के बच्चे रहकर पढ़ाई लिखाई कर सकेंगे। कुम्हार समाज के बहुत से लोग आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बिहारशरीफ जैसे शहर तक भी नहीं भेज पाते हैं। समाज को आगे बढ़ाना है, तो हमें सभी बच्चों क...