पलामू, सितम्बर 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शिक्षकों के सम्मान और योगदान को समर्पित दिवस-शिक्षक दिवस के अवसर पर संत मरियम स्कूल के ने मेदिनीनगर नगर भवन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित एवं केक काटकर की गई। इसके बाद मंच पर छात्रों ने नृत्य , संगीत सहित अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन अविनाश देव ने कहा कि शिक्षक केवल किताबों का ज्ञान नहीं देते, वे बच्चों के भविष्य निर्माण की नींव रखते हैं। एक अच्छा शिक्षक एक पूरी पीढ़ी को दिशा दे सकता है। हमें अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और देश के लिए योगदान देना चाहिए। आज की शिक्षा प्रणाली में नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों को भी प्रमुखता ...