चम्पावत, मार्च 18 -- सीडीओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने में महत्वूपूर्ण कार्य कर रहा है। आरबीएसके के तहत हुई कार्यशाला में उन्होंने बीमारियों को प्रारंभिक अवस्था में पहचान करने पर जोर दिया। चम्पावत में मंगलवार को आरबीएसके ने कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं, चुनौतियों और समाधान पर चर्चा की गई। सीडीओ ने कहा कि बच्चों में होने वाली बीमारियों को समय रहते पहचान करने से उपचार शीघ्र होगा। इसको लेकर उन्होंने सभी से सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। सीएमओ डॉ.देवेश चौहान ने कहा कि सभी को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराना विभाग का लक्ष्य है। कार्यशाला में कृमि मुक्ति अभियान पर भी चर्चा की गई। इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं की भूम...