फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 28 -- फर्रुखाबाद। जनपद में 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के मर्ज, पेयरिंग या समायोजन को लेकर शिक्षकों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को प्राथ िमक िशक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अवनीश चौहान की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई, जिसमें संघ के मंत्री राज किशोर सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष और मंत्री मौजूद रहे। बैठक में शिक्षकों ने बताया कि विभाग द्वारा छात्र संख्या 50 से कम वाले विद्यालयों को बंद कर निकटवर्ती विद्यालयों में मिलाने के निर्णय से न सिर्फ छात्रों बल्कि अभिभावकों और ग्राम प्रधानों में भी नाराजगी है। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी इस निर्णय पर आपत्ति जताई है।शिक्षकों का आरोप है कि खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालय मर्ज के प्रस्ताव के समर्थन में प्रधानाध्यापकों पर अनुचित दबाव डाला जा रहा है। इस का...