हजारीबाग, जून 21 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरदाग को एनटीपीसी के द्वारा तोड़ने की सूचना पाकर विधायक रौशनलाल चौधरी शुक्रवार को विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों के अभिभावक व ग्रामीणों ने बताया कि एनटीपीसी के एमडीओ ऋत्विक कंपनी के पदाधिकारी व कर्मियों ने पिछले चार दिन पहले स्कूल को तोड़ने का प्रयास किया गयातब विधायक ने कहा कि छह माह पूर्व ही इस विद्यालय में डीएमएफटी फंड से करीब दो करोड़ रूपये का खर्च कर विद्यालय में निर्माण कार्य कराया गया। यदि विद्यालय को तोड़ना ही था तो प्रखंड से जिला प्रशासन मिलकर पैसा का दोहन क्यों किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर नल जल योजना के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा विद्यालय के बगल में ही लगभग 14 करोड़ की लागत से जल मीनार का निर्माण किया जा...