मुंगेर, मई 31 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र के हवेली खड़गपुर प्रखंड के रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के भलुआकोल गांव में जन सुराज पार्टी की एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कमलेश्वरी सिंह ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राज्य कोर कमेटी के सदस्य सुखदेव यादव और तारापुर विधानसभा प्रभारी शिवम कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में राज्य कोर कमेटी के सदस्य सुखदेव यादव ने कहा कि यह चुनाव जात-पात, हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद के नाम पर और 5 किलो अनाज के लालच में नहीं होना चाहिए। यह चुनाव हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए, युवाओं को रोजगार देने और पलायन रोकने के लिए होगा। उन्होंने कहा कि आज बिहार में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की हालत दयनीय है, अस्पतालों में दवा नहीं है और नौजवान दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करने ...