सीवान, नवम्बर 4 -- मैरवा/सिसवन, एक संवाददाता। जीरादेई विधानसभा में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को पार्टी के प्रत्याशी मुन्ना पांडेय के समर्थन में रोड शो किया। जीरादेई मोड़ से मैरवा बाजार तक पर प्रशांत किशोर के स्वागत हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। गुठनी मोड़ पर कहा कि बिहार में परिवर्तन की ज़रूरत है। जनता के पास नीतीश और भाजपा के डर से लालू का जंगलराज वापस लाने की मजबूरी नहीं है। इस बार बिहार के लोग पुराने डर और भ्रम से बाहर निकलें और जन सुराज को मौका दें। बिहार में पिछले पैतीस सालों से कुछ ही लोग बारी-बारी से राज कर रहे है। लेकिन राज्य की स्थिति नहीं बदल रही है। आपलोग पैतीस वर्ष में लालू और नीतीश को मौका दे चुके हैं, अब कम से कम एक बार जन सुराज को मौका देकर देखिए। पीके ने कहा कि अब जनता के पास एक सच्चा और नया विकल्प ...