सहरसा, अप्रैल 23 -- सलखुआ। प्रखंड के बाल विकास परियोजना में आयोजित पोषण पखवाड़ा का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। इस दौरान बाल विकास कार्यालय में संयुक्त रूप से बनायी गयी रंगोली आकर्षण का केंद्र बनी रही। कार्यक्रम को सम्बोधित करते सीडीपीओ श्वेता प्रसाद ने पोषण और आहार के महत्त्व पर विस्तार चर्चा करते कहि की प्रारंभिक पोषण न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास को भी प्रभावित करता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास की नींव उनके जीवन के प्रथम हजार दिनों में रखी जाती है। इस अवधि में गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों की उचित देखभाल अत्यंत आवश्यक है। सरकार कुपोषण उन्मूलन के लिए कृतसंकल्प है और इसी उद्देश्य से पोषण पखवाड़े का आयोजन जन जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रथम से हजार दिन पर विशेष ध्यान, पोषण ट्रैकर पर स्वपंजीकरण हेतु लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार, सी-सैम ...