लखीमपुरखीरी, जुलाई 22 -- ग्राम कोरैया में पर्यावरण संरक्षण सेवा समिति के तत्वावधान में संचारी रोग नियंत्रण एवं स्कूल चलो अभियान के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को बच्चों की प्राथमिक शिक्षा और संक्रामक बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। रैली की अगुवाई समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालयों में जरूर कराएं, ताकि उन्हें जीवन की बुनियादी शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है, इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। इस मौके पर गांव की आशा बहुएं सोमवती वर्मा और उमा देवी ने घर-घर जाकर संचारी रोगों के कारण, लक्षण और उनसे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि...