मुंगेर, जून 30 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। रविवार को टेटियाबंबर प्रखंड के तिलकारी दुर्गा स्थान के प्रांगण में जन सुराज पार्टी की ओर से प्रखंड स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता अशोक मंडल ने की। मुख्य अतिथि सुखदेव यादव ने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई की जगह बच्चों को खिचड़ी खिलाकर घर भेजा जा रहा है। कॉलेजों में भी पढ़ाई नहीं हो रही, सिर्फ डिग्री दी जा रही है। किसान कर्ज़ में डूबे हैं और अस्पतालों में इलाज के लिए लोग भटक रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए और रोजगार के लिए वोट कीजिए, न कि नेता के बेटे के भविष्य के लिए। श्री यादव ने कहा कि पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तीन वर्षों में 5 हजार से अधिक गांवों की पदयात्रा की है। अब वह बिहार बदलाव यात्रा शुरू कर रहे हैं। वह जल्द ...