सीतामढ़ी, मई 31 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रीगा के उच्च माध्यमिक स्कूल सिरौली प्रथम में सम्मान समारोह आयोजित की गई। इसमें सीआरसी स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल आए बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। हेडमास्टर विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मशाल प्रतियोगिता के में विद्यावार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर सफल बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर हेडमास्टर श्री कुमार ने कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेलकूद की गतिविधि में शामिल होना जरुरी है। मौके पर खेल प्रशिक्षक संजय कुमार, शिक्षक जयमंगल सिंह, सद्दाम हुसैन, अश्विनी कुमार, विजेन्द्र कुमार, संजय कुमार, कनक लता, सोनी कुमारी, अमर कुमार झा समेत अभिभावक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...