हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के बारे में जानकारी दिए जाने के लिए अब शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के अलावा नोडल शिक्षकों को राजकीय कन्या इंटर कालेज में प्रशिक्षण दिया गया। जनपद स्तरीय कैरियर गाइडेंस प्रशिक्षण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हाथरस में प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में हाथरस जनपद के 23 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के समस्त प्रधानाचार्य एवं नोडल शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण का शुभारंभ वरिष्ठ प्रधानाचार्य कुमार पाल सिंह व कुन्तेश कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कैरियर गाइडेंस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ मुकेश कुमार एवं लाखन सिंह द्वारा प्रधानाचार्य एवं नोडल शिक्ष...